रायपुर

टाटीबंध में सडक़ पर साइड न देने पर विवाद, घर घुस महिला से मारपीट भी
23-Aug-2025 6:13 PM
टाटीबंध में सडक़ पर साइड न देने पर विवाद, घर घुस महिला से मारपीट भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,23 अगस्त। राजधानी में सडक़ विवाद को लेकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। हीरापुर एलआईजी 385 निवासी पलविंदर सिंह पन्नू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अगस्त 2025 को वे अपने ऑफिस कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे खालसा ट्रांसपोर्ट के ट्रक को साइड देने की बात पर विवाद हो गया।

पलविंदर सिह ने बताया कि ट्रक चालक ने उन्हें गालियां दीं और इसी दौरान खालसा ट्रांसपोर्ट के मालिक गुरजीत सिंह अपने भतीजे मंजोत सिंह और अन्य तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में उसको नाक, कान और सिर पर चोटें आईं । बीच बचाव करने आए कुलवीर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट और धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 191-2 का अपराध दर्ज किया है।

उधर राजधानी और उसके आसपास के थाना इलाकों में जबरन घर घुस कर महिला और डेयरी संचालक के साथ मारपीट हो गई। पहला मामला ग्राम कागदेही थाना आरंग का है। गांव में रोज़ी-मज़दूरी करने वालीकिरण देवी साहू ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 3 बजे पड़ोसी दिनेश देवदास घर में जबरन घुस आया और चरित्र पर संदेह कर गाली-गलौज करने लगा।  उसने महिला और उसकी बेटी योगेश्वरी साहू को डंडे से पीटा, जिससे दोनों को हाथ और पैर में चोटें आईं।

दूसरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। दुध डेयरी का काम करने वाले रिंकू मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे जब वह सरोरा से बीरगांव जा रहा था, तभी परिचित लालू उर्फ पुरुषोत्तम तिवारी अपने साथियों के साथ पहुंचा और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज कर हाथ-पैर और किसी वस्तु से हमला कर दिया। मारपीट में युवक को हाथ, सिर, पेट और गले में चोटें आई हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट