रायपुर
रायपुर, 23 अगस्त। सिविल लाइन इलाके में जमीन सौदे के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। चंगोरा भाठा निवासी एस. के. देवांगन ने पुलिस में लिखित शिकायत कराई है। उसने बताया कि 6 साल पहले विक्रेता अभिषेक सराफ ने उनसे 15.49 एकड़ जमीन बेचने का सौदा कर लगभग 3.5 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री न कर भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने का प्रयास किया।
शांता कुमार देवांगन ने बताया कि अभिषेक सराफ ने वर्ष 2019 में मौजा प.ह.नं. 57, खसरा नं. 136 की भूमि 42 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से बेचने का इकरार किया था। इसके एवज में देवांगन ने किस्तों में भुगतान कर अब तक 3.5 करोड़ रुपये सराफ को दे दिए। कई बार तारीख देने के बावजूद सराफ ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और उल्टे उसी जमीन को अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए टोकन राशि प्राप्त कर ली।
पीडि़त का कहना है कि आरोपी सराफ के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उसने कई लोगों से जमीन बेंचने खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने अभिषेक सराफ के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


