रायपुर

नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क शिविर 24 को, 382 दिव्यांगों को मिलेगें कृत्रिम हाथ पैर
23-Aug-2025 6:09 PM
नारायण सेवा संस्थान का नि:शुल्क शिविर 24 को, 382 दिव्यांगों को मिलेगें कृत्रिम हाथ पैर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अगस्त। दिव्यांगजनों के लिए उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान ने राजधानी रायपुर में कृत्रिम हाथ-पैर का नि:शुल्क वितरण करने जा रहा है। इसके लिए रविवार 24 अगस्त को रायपुर स्थित शगुन फार्म, वीआईपी रोड, विशाल नगर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक नारायण लिंब एवं कैलीपर्स फिटमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में 382 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किसा जाएगा। शिविर का उद्घाटन समारोह प्रात: 11 बजे होगा।

संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान पिछले 40 वर्षों से देश-विदेश में लाखों दिव्यांगों को उनके घर-शहर के नजदीक नि:शुल्क सेवा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान की जर्मन टेक्नोलॉजी से निर्मित नारायण लिंब पहनकर दिव्यांगजन फिर से अपने पैरों पर खड़े होंगे और समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे।

उन्होंने कहा, हर समृद्ध समाज की शक्ति उसके प्रत्येक नागरिक में बसती है। जब दिव्यांग सशक्त होते हैं तो देश की प्रगति का रथ और गतिमान हो जाता है। वार्ता के दौरान निदेशक गौड़ के साथ शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लड्ढा, आश्रम प्रभारी भरत पालीवाल और हेमंत मेघवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिविर का पोस्टर भी जारी किया गया।


अन्य पोस्ट