रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अगस्त। राजधानी रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध शराब और मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को नवापारा बस स्टैंड से ग्राम कुर्रा की ओर जा रहे काला-लाल पट्टी लगे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने कबीर आश्रम, नवापारा मेन रोड के पास रोका। तलाशी के दौरान उनके पास रखे लाल रंग के थैले से 39 पौवा शेरा देशी मसाला मदिरा बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 3900 रुपये आंकी गई है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त हीरो डीलक्स ॥स्न मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी04 एलडी 4008, कीमत लगभग 16 हजार रुपये) भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान टिकेश्वर तारक (20 वर्ष) और विकास विश्वकर्मा (20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम कुर्रा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।


