रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त। राजधानी में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। सूने मकान और दूकानों में पिछले दो दिनों में चोरियां हुई। इनमें सिविलि लाइन, डीडीनगर और मदिर हसौद इलाके में नगदी के साथ लाखों रुपए के जेवरात और कीमती सामान चोरी हो गए हैं।
खम्हारडीह निवासी कमलेश ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कि वह बीबा फैशन लिमिटेड मण्डीगेट पंडरी में स्टोर मैनेजर हैं। 19 अगस्त की रात स्टोर बंद कर सभी स्टाफ घर चले गए थे। अगले दिन सुबह महिला स्टाफ ने देखा कि स्टोर का सामान बिखरा हुआ है और लिफ्ट ऊपर-नीचे चल रही है। सूचना मिलने पर वहां जाकर देखा तो गल्ले से 17,126 रुपए नगद, 17 पीस सलवार-सूट (कीमत 31,830 रुपए), सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल पावर बैंक सहित करीब 56,000 रुपए का माल चोरी हुआ है। चोर लिफ्ट साइड की दीवार तोडक़र अंदर घुसे थे।
उधर डीडीनगर के सत्यम विहार कॉलोनी, रायपुरा में लाखों का माल साफ हो गया। इसकी रिपोर्ट रतनलाल नाग ने दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 18 अगस्त को बिलासपुर गया हुआ था, जो 20 अगस्त को घर लौटे । जब उसले घर पर देखा तो गेट में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी भी खुली थी। उसमें रखे 3 लाख के जेवर और 66 हजार रूपए नगदी नहीं थे। इस बारे में आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305ए 331-4 का अपराध दर्ज किया है। पूछताछ कर जांच की जा रही है।
इधर मंदिर हसौद के ज्वेलरी शॉप में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मिशा ज्वेलर्स संचालक सुखनंदन ने बताया कि 19 अगस्त की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह सूचना मिलने पर पहुंचे तो देखा कि शटर और कांच का दरवाजा टूटा हुआ है। जांच में सामने आया कि करीब 1.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नगद चोरी हो गए। तीनों घटनाओं की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।


