रायपुर
रायपुर, 22 अगस्त। राजधानी रायपुर में 21 अगस्त की रात से लेकर देर शाम तक चार अलग-अलग स्थानों पर झगड़े और मारपीट की घटनाएं हुईं। सभी मामलों में गाली-गलौज, धमकी और लाठी-डंडा एवं लोहे के रॉड से हमला करने की शिकायतें सामने आई हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बोरियाखुर्द निवासी मिना पंडरे ने बताया कि उनका बेटा बादल पांडरे रात करीब 1:30 बजे शास्त्री मार्केट में दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय बादल बेहरा, सत्या और उनके साथी वहां पहुंचे और बेवजह थप्पड़ मारकर चले गए। जब बेटे ने फोन कर विरोध किया तो आरोपी दोबारा आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पीडि़़त को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया।
बोरियाखुर्द सांई नगर निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 10:30 बजे उसके भाई जनाब खान ने घरेलु बातचीत के बहाने बुलाया और अपने दोस्त एजाज खान के साथ मिलकर उसे गाली-गलौज की। जब उसने मना किया तो जनाब खान ने पास रखे लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार किया, जिससे सिर और गर्दन पर चोट लगी। घटना के गवाह आसपास मौजूद लोग बने।
हथबंद कला निवासी उदय मनहरे ने बताया कि शाम 5:45 बजे वह अपने बड़े पिता के घर के पास गया था। तभी संतोष डहरिया और उसका बेटा निलकमल डहरिया आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। निलकमल ने अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े से सिर पर हमला किया और जमीन पर पटक दिया। दोनों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को परिजनों ने देखा और बीच-बचाव किया।
पुलिस ने मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


