रायपुर
पंजाब से जुड़ा नशे का नेटवर्क, अब तक एक करोड़ से अधिक का पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त। विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोईन(चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह के सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू तथा उसके डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी एवं भूषण शर्मा सहित 6 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 57 लाख का 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) बरामद किया गया। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। और 1 करोड़ से अधिक का हेराईन(चिट्टा) जब्त किया है।
एसएसपी डॉ. लालउम्मेद सिंह ने खुलासा में बताया कि कबीरनगर दर्ज एक मामले में पुलिस टीम ने हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास से आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को हेरोईन(चिट्टा) के साथ को पकड़ा गया। सिंडिकेट में संलिप्त आरोपियों से पूछताछ कर हेरोईन(चिट्टा) उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को पकड़ा। सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी तथा भूषण शर्मा को माल खपाने के लिए देता था।
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
इसमें मनमोहन सिंह संधू पंजाब से सिंडिकेट का संचालक करता था।
आरोपियों द्वारा विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से शहर और आसपास के इलाकों में हेरोइन चि_ा का अवैध कारोबार करते थे।
इसने विरूद्ध कबीर नगर थाना में धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी भूषण शर्मा को कोतवाली में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास 1 व्यक्ति अपने हेरोईन(चिट्टा) रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू निवासी हीरापुर रायपुर का होना बताया । उसकी तलाशी लेने पर उसके पास हेरोईन(चिट्टा) रखा होना पाया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी पंजाब प्रांत का तस्कर है, उसे माल खपाने के लिए डिस्ट्रीब्युटर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा को देता था। टीम ने हीरापुर वीर सावरकर नगर, जरवाय तालाब के पास स्थित मकान तथा आर.डी.ए. कॉलोनी में एकसाथ कार्यवाही कर आरोपी मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू की पत्नी जसप्रीत कौर, विजय मोटवानी, नितिन पटेल तथा दिव्या जैन सहित 2 महिला को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) घटना में प्रयुक्त दोपहिया ,5 मोबाईल फोन कुल कीमत 57,00,000 रूपए को जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई।


