रायपुर

फेडरेशन के चार लाख अधिकारी कर्मचारी कल हड़ताल पर
21-Aug-2025 7:12 PM
फेडरेशन के चार लाख अधिकारी कर्मचारी कल हड़ताल पर

राजपत्रित अधिकारियों ने फेडरेशन के आंदोलन का किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ के 110 संगठनों वाले  फेडरेशन के चार लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी कल 22 अगस्त को काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। वे सभी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे। और सीएम के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगे। फेडरेशन मोदी की चुनावी गारंटी में शामिल और दो वर्ष से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। प्रांत स्तरीय मुख्य प्रदर्शन राजधानी रायपुर में होगा।

इस बीच प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। कल हुई  आपात बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा  ने अधिकारियों को आंदोलन की रणनीति, मांगों की वैधता और सरकार की उदासीनता से अवगत कराते हुए आंदोलन को प्रदेशभर में सफल बनाने आह्वान किया।  प्रदेश अध्यक्ष ने विभागाध्यक्ष कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों को जिला/ब्लॉक स्तर तक कार्यरत अधिकारियों को आंदोलन में शामिल होने के लिए ठोस रणनीति बनाने के लिए सुझाव दिया गया। बैठक में विभागों के अधिकारियों ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन में भागीदारी के लिए लामबंद हो रहे हैं।

प्रांतीय बैठक में अविनाश तिवारी, नंदलाल चौधरी, दिलदार सिंह मरावी, पूषण साहू, युगल वर्मा, ईश्वरी साहू, के के ध्रुव, एस के साहू, सुनील उपाध्याय,श्रीमती मीनू दास, नीरज शाह, राज कुर्रे,राजेश गुप्ता, आर डी मेहरा सहित भारी संख्या में राजपत्रित अधिकारी उपस्थिति रहे।


अन्य पोस्ट