रायपुर
पहली बार तीन मंत्रियों को अलग-अलग प्रभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अगस्त। प्रदेश में आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण के लिए तीन अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं। खास बात यह है कि सरकार के तीन मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अलग संचानालय की भी मांग उठ रही है।
विष्णुदेव साय कैबिनेट में आदिम जाति, अनुसूचित जाति, और पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय रामविचार नेताम के पास था। मगर अब तीनों विभाग अलग कर दिए गए हैं। आदिम जाति विकास रामविचार नेताम, अनुसूचित जाति विकास गुरू खुशवंत साहेब, और पिछड़ा वर्ग-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को दिया गया है।
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग के लिए अलग मंत्रालय की घोषणा वर्ष-2020 में हो चुकी थी। मगर विभागीय मंत्री एक थे। अब तीनों को अलग कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक तीनों विभागों के पृथक संचानालय के गठन की दिशा में भी मांग उठ रही है। पिछड़ा वर्ग संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रभार दिए जाने पर खुशी जताई है। अगले महीने पिछड़ा वर्ग का बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें श्याम बिहारी जायसवाल के सम्मान की भी तैयारी हो रही है। जानकारों का कहना है कि अलग-अलग विभाग होने से इन वर्गों की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।


