रायपुर

सेरीखेडी में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी
21-Aug-2025 7:11 PM
सेरीखेडी में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। राजधानी रायपुर के सेरीखेडी इलाके में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे ग्राम सेरीखेडी श्मशान घाट नकटा तालाब के पास एक वृद्ध पुरुष मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष बताई जा रही है। मृतक ने कत्थई रंग की शर्ट पहन रखी थी जबकि नीचे कोई वस्त्र नहीं था। पुलिस के अनुसार, मृतक पिछले 2-3 महीनों से सेरीखेडी ढाबा क्षेत्र के आसपास देखा जा रहा था। वह बीमार और कमजोर प्रतीत होता था तथा भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहा था। स्थानीय ग्रामीणों और सरपंच को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी एसडीएम आरंग को भी भेजी गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो तुरंत स्थानीय थाने में सूचना दें।


अन्य पोस्ट