रायपुर

देश की 14 टिन खदानों में से 6 छत्तीसगढ़ में, एनआईटी और आईआईटी में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हो
21-Aug-2025 7:09 PM
देश की 14 टिन खदानों में से 6 छत्तीसगढ़ में, एनआईटी और आईआईटी में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा और राज्य के औद्योगिक भविष्य से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया। उनके सवाल का उत्तर देते हुए केंद्रीय खनन मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने संसद में छत्तीसगढ़ की विशाल खनिज संपदा का विस्तार से उल्लेख किया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कटघोरा का लिथियम खनन भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह खनन न केवल ईवी सेक्टर बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा प्रौद्योगिकी की आपूर्ति श्रृंखला को भी सुरक्षित बनाएगा। साथ ही, इस ब्लॉक में उपलब्ध दुर्लभ मृदा तत्त्व (आरईई) इसे और भी सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बनाते हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि, लिथियम, टिन और ग्रेफाइट उत्पादन को देखते हुए राज्य में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना आवश्यक है। सांसद अग्रवाल ने इस दौरान विशेष आग्रह किया कि राष्ट्रीय महत्त्वपूर्ण खनिज मिशन के अंतर्गत एनआईटी ायपुर और आईआईटी  रायपुर जैसे संस्थानों में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि खनिजों के सबसे बड़े भंडार वाले  छत्तीसगढ़ को अब तक इस मिशन में स्थान नहीं मिला है।

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने बताया कि सरकार ने 2022-23 से 2025-26 तक आरईई/आरएम अन्वेषण परियोजनाओं की संख्या 49 से बढ़ाकर 94 की है, जो भारत की तैयारी को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ के खनिज उत्पादन में अग्रणी भूमिका

टिन सांद्र का उत्पादन 2020-21 में 16,865 किलोग्राम से बढक़र 2022-23 में 45,448 किलोग्राम हो गया। सरगुजा जिले की सक्रिय ग्रेफाइट खदान ने देश की जरूरतों की पूर्ति में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। देश की 14 टिन खदानों में से 6 केवल छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं।


अन्य पोस्ट