रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अगस्त। टिकरापारा थाना क्षेत्र में नकली पनीर की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। भाजपा पार्षद के बेटे ने नकली पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा, लेकिन उस पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
भाठागांव बस स्टैंड के पास एक गाड़ी में नकली पनीर की बड़ी खेप ले जाई जा रही थी। भाजपा पार्षद के बेटे को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस गाड़ी को रोका और उसकी जांच शुरू की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि गाड़ी में रखा पनीर नकली है।
जैसे ही पार्षद के बेटे ने तस्करों का पर्दाफाश किया, नकली पनीर ले जा रहे गिरोह के सदस्यों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने पार्षद के बेटे को बुरी तरह से पीटा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। हालांकि, किसी तरह पार्षद के बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, नकली पनीर से भरी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। टिकरापारा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लीजांच शुरू कर दी है ।


