रायपुर

शराब घोटाले के हिस्सेदार रहे 28 आबकारी अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी
21-Aug-2025 7:06 PM
 शराब घोटाले के हिस्सेदार रहे 28 आबकारी अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। शराब घोटाले के हिस्सेदार रहे छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों के खिलाफ जज नीरज शर्मा की विशेष अदालत ने वारंट जारी कर दिया है। इनमें एक महिला आईएएस के पति भी शामिल हैं।

 इन सभी का नाम का  ईओडब्ल्यू के चालान में शामिल हैं। उन्हें रायपुर की विशेष अदालत ने आज, 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन एक भी अफसर कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इनकी अग्रिम जमानत अर्जी विशेष अदालत और हाईकोर्ट से पहले ही खारिज हो चुकी है। वकीलों का कहना है कि  सभी आबकारी अफसर अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

इधर,  पेशी को ध्यान में रखते हुए ईओडब्लू की टीम भी पहुंची हुई थी। हालांकि सुबह से वकीलों में चर्चा थी कि स्पेशल कोर्ट और फिर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के कारण आज आबकारी अफसरों की अदालत में उपस्थिति की कोई संभावना नहीं है, और यही हुआ भी। देर शाम डिप्टी एडवोकेट जनरल सौरभ पांडे और सीनियर एडवोकेट एसके फरहान ने पुष्टि की कि सभी 29 आबकारी अफसरों के नाम से पाँच-पाँच सौ रुपए का जमानती वारंट जारी करते हुए विशेष अदालत ने 23 सितंबर की तारीख दी है।


अन्य पोस्ट