रायपुर

जशपुर के ईई विजय जामनिक निलंबित
20-Aug-2025 10:50 PM
जशपुर के ईई विजय जामनिक निलंबित

रायपुर, 20 अगस्त। राज्य शासन ने जशपुर के ईई विजय जामनिक को निलंबित कर दिया है। उन पर सुसडेगा व्यपवर्तन योजना की राशि 2.93 करोड़ रुपए , पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने से पहले विमुक्त करने की शिकायत जांच में सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट