रायपुर

मंत्रालय के विभागों के सेटअप पुनरीक्षण की कवायद शुरू
20-Aug-2025 8:03 PM
मंत्रालय के विभागों के सेटअप पुनरीक्षण की कवायद शुरू

जीएडी का सभी विभागों को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। साप्रवि ने एक बार फिर मंत्रालय के विभागों के सेट?अप पुनरीक्षण की कवायद शुरू कर रहा है। इससे पहले  कांग्रेस शासन में भी जीएडी (डीडी सिंह के कार्यकाल में) ने सभी विभागों से सेट?अप मांगा था।  इसके मुताबिक कुछ विभागों ने दिया और अधिकांश ने नहीं दिया। राज्य मंत्रालय  17 विभाग समूहों के अंतर्गत संचालित होता है।

सचिव जीएडी अविनाश चंपावत ने मंगलवार को सभी एसीएस पीएस, सचिव, और विशेष सचिवों को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि मंत्रालय में विभागों के अंतर्गत वर्तमान में स्वीकृत सेटअप के अनुसार स्टॉफ की पदस्थापना की गई है। इसके उपरांत भी कई विभागों से कार्य की अधिकता एवं विभागों में कार्यबोझ का उल्लेख करते हुए अतिरिक्त स्टॉफ पदस्थ किये जाने संबंधी मांगपत्र निरंतर प्राप्त हो रहे हैं।कार्य आबंटन नियम अंतर्गत मंत्रालय के विभागों को आबंटित कार्य की प्रकृति, कार्य का स्वरूप एवं कार्यक्षेत्र के दृष्टिगत, कार्य की आवश्यकता के अनुरूप वर्तमान में पदस्थ स्टॉफ के अलावा विभाग में अतिरिक्त स्टॉफ पदस्थ किये जाने के संबंध में विभागीय स्तर पर समीक्षा कर, औचित्यपूर्ण पुनरीक्षण प्रस्ताव शीघ्र सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-8) स्थापना शाखा को उपलब्ध कराएं।  हालांकि इसकी समयावधि तय नहीं है।

राज्य मंत्रालय का सेटअप वर्ष 2012 के बाद से पुनरीक्षित नहीं हो पाया है। और बीते इन 13 वर्ष में मंत्रालय कैडर में लगभग तीन सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। इनके स्थान पर केवल दो कर्मचारियों की ही भर्ती की जा सकी है। शेष कमी , विभागों के जिला और संभागीय कार्यालयों से संलग्न कर्मचारियों से पूरी की जा रही।


अन्य पोस्ट