रायपुर

तीज का न्योता देने गए भाई के घर से 3.87 लाख की चोरी, बाइक भी पार
20-Aug-2025 8:02 PM
तीज का न्योता देने गए भाई के घर से 3.87 लाख की चोरी, बाइक भी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। तीज का न्योता देने बहन के घर गए भाई के सूने मकान में सेंधमारी हो गई। किसी अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडक़र 3.87 लाख के सोना, चांदी के जेवर चोरी कर ले गया। घटना  गोबरानवापारा इलाके के ग्राम तर्री की है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305, 331-4 का अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है।

गनेशिया ने रिपोर्ट में बतया कि वह ग्राम तर्री अटल चौक में  रहती है। 17 अगस्त की शाम 4.00 बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ अपनी ननंद का तीज का न्योता देने ग्राम बेलभाठा अभनपुर गए हुए थे, जो दूसरे दिन सुबह घर वापास आए। उसने देखा की उसके घर के मेन गेट  में लगा ताला टुटा हुआ था। जब वे अंदर जाकर देखे तो सभी कमरों में लगे ताले नहीं थे। अंदर आलमारी भी खुली थी। उसमें रखे सोने के गुलबंद, मंगलसूत्र, टॉप्स कीमत लगभग 3 लाख रूपए और 80 हजार के चांदी के गहने नहीं थे। आसपास पता तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर प्रवेश कर कमरे के अंदर रखे आलमारी के लॉकर को तोड़ कर  सोने चांदी के जेवर व रसीद एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया।

उधर कोतवाली इलाके से रोहिणीपुरम निवासी की स्कूटी पार हो गई।  इसकी रिपोर्ट उसने थाना में दर्ज कराई है। वह नगर निगम में कम्प्यूटर आपरेटर के पद है। 15अगस्त को वह अपनी स्कूटी से कोतवाली के पास गोलबाजार गया हुआ था। जहां उसने अपनी स्कूटर को हैंडल लॉक कर राजधानी सेल्स के सामने, मालवीय रोड में खड़ी किया था, और बाजार चला गया।  कुछ देर बाद वापस आने पर उसकी स्कूटी वहीं नहीं थी। किसी चोर ने स्कूटी का ताला तोडक़र उसे चुरा ले गया।


अन्य पोस्ट