रायपुर

मंत्रिमंडल के विस्तार से भाजपा में बढ़ेगी अंतर्कलह-बैज
20-Aug-2025 8:01 PM
मंत्रिमंडल के विस्तार से भाजपा में बढ़ेगी अंतर्कलह-बैज

रायपुर, 20 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीनों नये मंत्रियों को बधाई दी। बैज ने कहा कि किसे मंत्री बनाना है यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। लेकिन  एक मंत्री की संख्या बढ़ाने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक असंतुष्ट है। वरिष्ठता और अनुभव तथा जनाधार भाजपा में गुनाह हो गया है, चार-पांच-छह बार के विधायकों की उपेक्षा हो रही है।  जो विधायक विधानसभा में बेहतरीन परफार्मेंस करते है जो राजनीति में सक्रिय है  उन अनुभवी विधायकों को भी दरकिनार कर दिया गया। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में अंर्तकलह और अधिक बढऩे वाला है।


अन्य पोस्ट