रायपुर

टेलीग्राम पर टॉस्क पूरा करने पर 2 सौ का इनकम दिखा 8.19 लाख ठगे
20-Aug-2025 7:39 PM
 टेलीग्राम पर टॉस्क पूरा करने पर 2 सौ का इनकम दिखा 8.19 लाख ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। राजधानी में सिविल लाइन इलाके में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात टेलीग्राम यूजर ने शांति नगर निवासी 26 वर्षीय सौम्या पितुरी को टेलीग्राम पर टास्क बारा वर्किंग ग्रुप के जरिए उन्हें झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में  8 लाख 29 हजार 851 रुपये ऐंठ लिए गए। इसकी शिकायत सौम्या ने थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक सौम्या पितुरी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल फोन पर किसी टेलीग्राम यूजर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया था। जिसके बाद उसने सौम्या के मोबाइल नम्बर को एक गु्रप में जोड़ दिया गया। जहां पर ट्रेडिंग के सम्बंध मैसेज के माध्यम से बताया जाता था। इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने सौम्या को टेलीग्राम के टास्क बारा वर्किंग ग्रुप में जोड़ा गया। और उसे चार फिल्स स्टारों की फोटो अपलोड करने का टॉस्क दिया गया। पीडि़ता के टास्क पूरा करने पर उसे इंकम दिया गया। शुरुआत में 200 रुपए का लालच देकर भरोसा दिलाया गया, और फिर ब्लैक रॉक वेबसाइट पर आईडी बनवाकर लगातार पैसा निवेश कराने को कहा गया। और कहा गया कि 8 लाख निवेश करने पर उसे 10.85 लाख का मुनाफा होगा। सौम्या ने उसकी बातों मेंं आकर किस्तों में पैसा जमा करा दिया। जो कि वेबसाईट कर दिखा रहा था। लेकिन उस पैसे को बैक में नहीं जमा कराया गया। और उल्टा 5 लाख रुपए और मांगे गए। तब ठगी का शक होने पर सौम्या ने इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने मामला धारा 318(4), 318(3)5 बीएनएस एवं 66(ष्ठ) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट