रायपुर

स्टेट जीएसटी की छापेमारी, 20 करोड़ की कर चोरी का खुलासा
20-Aug-2025 7:09 PM
स्टेट जीएसटी की छापेमारी, 20 करोड़ की कर चोरी का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। स्टेट जीएसटी की टीम ने  बुधवार सुबह एक छापेमारी की है। इसमें एक कारोबारी अंकित सिंह से पूछताछ की जा रही है। वह तीन फर्म में डायरेक्टर है। फर्मों के नाम महावीर मोल्ड, पशुपति लोहा और जय बजरंग इंडस्ट्रीज बताए गए हैं। टीम ने अब तक  की प्रारंभिक जांच में  बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा किया है। जो करीब 20 करोड़  रुपए बताई जा रही है। उसके टैक्स रिटर्न और अन्य आनलाइन आफलाइन दस्तावेजों की छानबीन जारी है। अंकित मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी भी रह चुका है।


अन्य पोस्ट