रायपुर

नई सवारियां तैयार, सवारो का इंतजार
19-Aug-2025 7:27 PM
नई सवारियां तैयार, सवारो का इंतजार

रायपुर, 19 अगस्त। साय मंत्रिमंडल का कल विस्तार होना है। इसमें तीन नए मंत्रियों की शपथ होगी। इसके तुरंत बाद सभी को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। इस आशय के निर्देश बाद स्टेट मोटर गैराज ने तीन नए फार्चुनर एसयूवी की व्यवस्था की है। ये सभी वर्ष-2020 में खरीदे गए थे।

 


अन्य पोस्ट