रायपुर

बंद दुकान से 11 हजार पार, छत के रास्ते घुसा था
19-Aug-2025 7:21 PM
 बंद दुकान से 11 हजार पार, छत के रास्ते घुसा था

रायपुर, 19 अगस्त। सरस्वतीनगर इलाके में एक दुकान में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर 16 की रात में छत के रास्ते दुकान में घुस कर वहां केस काउंटर में रखे 11361 रूपए नगदी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले में 305, 331-4 का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक भाठागाव वृन्दावन सिटी निवासी सुशील ने  थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि राज कुमार कॉलेज के पास उसकी फेब एंड फीट के नाम से दुकान है। वे कुछ दिन पहले उज्जैन चले गए। इस दौरान दुकान का संचालन राकेश कश्यप व स्टाप के द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान दुकान के स्टाफ ने फोन कर बताया कि 16 की रात दुकान में चोरी हो गई।  तब राकेश और अन्य कर्मी ने अंदर जाकर देखा तो गल्ल्ेा में रखे 11 हजार रूपए नहीं थे। काई अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में घुस कर वहां से नगदी को चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट