रायपुर

डीए पर सीएम की घोषणा आधा अधूरा और अस्पष्ट, पेंशनरो में निराशा
19-Aug-2025 7:17 PM
डीए पर सीएम की घोषणा आधा अधूरा और अस्पष्ट, पेंशनरो में निराशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री की घोषणा को आधा अधूरा और अस्पष्ट निरूपित करते हुए कहा है कि उनके द्वारा केवल कर्मचारियों को डीए देने की घोषणा की गई है और पेंशनरों को डीआर देने के मामले में चुप्पी से प्रदेश के एक लाख से अधिक पेंशनरों को निराशा हुई है। उन्होंने पेंशनरों डीआर देने के बारे में कुछ नहीं कहा उसने अपने घोषणा में यह भी नहीं बताया कि जनवरी 25 से एरियर का भुगतान हेतु सरकार का क्या विचार है। एक तरह से मुख्यमंत्री की इस घोषणा के आधा अधूरा और अस्पष्ट होने से कर्मचारियों और पेंशनरों भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जुड़े नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, पूरनसिंह पटेल , श्रीमती द्रौपदी यादव,जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, प्रवीण कुमार त्रिवेदी, आर जी बोहरे, टी पी सिंह, बी एस दसमेर, ओ पी शर्मा, आर के साहू, अनिल पाठक, शरद काले, नरसिंग राम आदि ने मुख्यमंत्री से तुरंत पेंशनरों को भी एरियर सहित 2त्न डी आर देने की घोषणा के साथ सरकार की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।

सीएम  ने कर्मचारियों का सम्मान बढ़ाया

डीए की घोषणा पर कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि यह  घोषणा कर  सीएम साय ने प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी के अधिकारों का संरक्षण कर  सम्मान बढ़ाया है। श्री झा ने कहा है कि निसंदेह 22 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन के पहले कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों से चर्चा कर अन्य लंबित मांगों के संबंध में समुचित निर्णय लिया जाना चाहिए क्योंकि कर्मचारी प्रदेश के विकास के संवाहक है??। इसलिए टकराहट की स्थिति से बचते हुए चर्चा के माध्यम से समस्याओं का निदान किया जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट