रायपुर

जन्माष्टमी उत्सव के दौरान बलवा दोपहर को शोभायात्रा, शाम भिड़े गुट
18-Aug-2025 8:34 PM
जन्माष्टमी उत्सव के दौरान बलवा दोपहर को शोभायात्रा, शाम  भिड़े गुट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। राजधानी से लगे मंदिरहसौद इलाके के ग्राम कुरूद में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया। शोभायात्रा के रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और लाठी-डंडे से हमला हो गया। विवाद के बाद गांव में तनाव का माहोल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने हालात काबू में किए। दोनों पक्षों की ओर से काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कुरूद में कुलदीप धीवर और उसके अन्य साथी मोहल्ले में कुष्ण जन्माष्ठमी पर्व मना रहे थे। लडक़े  उत्सव के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बीच गांव के ही दूसरे मोहल्ले से शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जब शोभायात्रा चौक पर पहुंची उसी दौरान रास्ते से जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शाम को जब कुलदीप और उसके साथी समिति के खर्चाे का हिसाब कर रहे थे। तभी कुछ लडक़े अपने हाथ में लाठी,डण्डा लेकर वहां आ गए, और शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। इसे देख मोहल्ले के लडक़ों के बीच हाथ मुक्का, डण्डों से मारपीट हो गई। देखते ही देखते वाहां तनाव का माहौल बन गया।

मंदिरहसौद टीआई के अनुसार, रौशन बंदे और कुलदीप धीवर ने थाना आकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों पर बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है, और पूछताछ जारी है।

इधर संजना बंदे ने गांव के राधे धीवर, टिकेश्वर पटेल, जीतु सिन्हा और उसके साथियों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर गाली गलौज और जान की धमकी देने का आरोप लगाई है।

उसने पुलिस का बताया कि वह ग्राम कुरूद भाठापारा में रहती है। 17 अगस्त 2025 की दोपहर करीब 3 से 4 बजे वह घर में अकेली थी। इस दौरान गांव के राधे धीवर, टिकेश्वर पटेल, जीतु सिन्हा एवं उसके अन्य साथी घर के पास आ गए, और गाली गलौज करने लगे। इस ेसुन संजना घर से बाहर निकली। तब राधे धीवर , टिकेश्वर, जीतु सिन्हा उसके भाई का नाम लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए। जिसे भाई के घर में नहीं होना कहने पर ेलडक़े गाली गलौज करते हुए घर मे घुस गए और जबरन गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने लगे। आसपास के लोगों का आता देख लडक़े वहां से भाग गए।  संजना की शिकायत पर पुलिस ने लडक़ों के खिलाफ 333, 296, 351-2, 3-5 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट