रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने रविवार को पद सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद व मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही सहित सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय, नलिनीश ठोकने, डॉ. विजय शंकर मिश्रा, देवलाल ठाकुर, प्रमोद कुमार शर्मा, टेकेश्वर जैन, डॉ. श्रीमती किरण बघेल, वेदराम जांगड़े, श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, के.एस. चौहान, उज्जवल दीपक मौजूद रहे।
सभी के पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य प्रवक्ता सांसद संतोष पांडेय ने सभी प्रवक्ताओं की बैठक की। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी प्रवक्ता बयान या चैनलों को बाइट देने में जल्दबाजी न करें। किसी भी विषय पर बाइट या बयान के लिए विषय वस्तु को लेकर मीडिया प्रभारी और मुख्य प्रवक्ता से रायशुमारी करें।


