रायपुर

एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर, अस्पतालों में नर्सिंग, पैथालॉजी सेवाओं पर असर
18-Aug-2025 8:32 PM
एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर, अस्पतालों में नर्सिंग, पैथालॉजी सेवाओं पर असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ आज से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके चलते अस्पतालों में नर्सिंग, पैथालॉजी सेवाओं पर असर सभी शासकीय देखा जा रहा है। राजधानी के सभी कर्मचारी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी ने कहा कि मांगों को पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मिरी ने बताया कि नियमितीकरण, ग्रेड पे, पब्लिक हेल्थ कैडर, कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता, 27त्न वेतन वृद्धि जैसी मांगों पर शासन के द्वारा 13 अगस्त को राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक के मिनट्स आज तक जारी नहीं किए गए हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्मचारी संगठन और कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए न्यूज़ के माध्यम से कुछ मांगों की पूर्ति की सूचना दी गई है।

मिरी नेकहा कि जो भी राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक में चर्चा हुई वह पहले से ही 2018 मानव संसाधन नीति में निहित है, जबकि मुख्य मांगें-निमितिकरण और ग्रेड पे पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि इसकी फाइल 2023 तक पूरी कर चुकी गई है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। धरना प्रदर्शन संवैधानिक अधिकारों में से एक है। जायसवाल ने कहा एनएचएम केन्द्रांश, और राज्यांश पर चलता है। इनकी कई मांगों के प्रस्ताव केन्द्र को भेजेंगे। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को एनएचएम कर्मियों की मांगों को पूरा करना चाहिए।


अन्य पोस्ट