रायपुर

पार्ट टाईम जॉब का ऑफर देकर 4.02 लाख की ठगी
18-Aug-2025 8:31 PM
 पार्ट टाईम जॉब का ऑफर देकर 4.02 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। राजधानी के तिल्दा-नेवरा इलाके में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। ग्राम निनवा निवासी चन्द्रभान नायक (29 वर्ष), जो संभव प्लांट सरोरा में कार्यरत हैं, के साथ टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कुल 4,02,492 रुपये की ठगी की गई।

जानकारी के मुताबिक चन्द्रभान नायक ने तिल्दा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 अप्रैल 2025 को उसे टेलीग्राम पर किसी अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया था। जिसमें उसने अपना नाम वैशाली बताया। जिसने उसे टेलीग्राम के माध्यम से एक वेबसाइट लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://द्ग&शह्लद्बष्ष्ड्ड-ह्यह्वड्ढद्वद्बह्ल.ष्शद्व भेजकर उसमें आईडी बनाने को कहा गया। चन्द्रभान उसकी बातों में आ गया। और उसने लिंक ओपन कर उसमें मांगी गई सारी जानकारी दे दी। इसके बाद ठग ने शुरूआत मेे उसे भरोसा दिलाने के लिए टास्क पूरा करने पर कमीशन की राशि उसके एकाउंट में जमा करा दिए।

इसके बाद आरोपी ने ज्यादा मुनाफ का लालच देकर पैसा लगाने और टास्क पूरा करने कह कर लगातार अलग-अलग खातों में ्रद्वड्ड5शठ्ठ क्कड्ड4 और  क्चह्रढ्ढ रूशड्ढद्बद्यद्ग के माध्यम से किस्तों में 10,000, 23,500, 50,000, 60,000, 78,919 जमा करवाए गए। इसके बाद उसने हर बार गोल्डन पैकेज और निगेटिव बैलेंस का बहाना बनाकर पीडि़त को और पैसे डालने के लिए मजबूर करता रहा। और उसे 5.57 लाख रूपए और जमा करने को कहा गया।

इस पर चंद्रभान को  धोखाधड़ी का शक होने पर उसने साइबर सेल, रायपुर में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 318-4 का अपराध दर्ज किया है। बताए गए टेलीग्राम लिंक और वेबसाइट की जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट