रायपुर
चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन और बढ़ी
18-Aug-2025 8:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अगस्त। विशेष ईडी कोर्ट ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पहली रिमांड अवधि आज पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था। चैतन्य बंद गाड़ी में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के बीच जेल से कोर्ट लाया गया था। इस दौरान वहां मौजूद बघेल समर्थकों से चैतन्य हाथ भी मिलाया। कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने चैतन्य को पांच दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया था। ईडी का कहना था हाल की कुछ जांच और पूछताछ में नए तथ्य सामने आए हैं। इस संबंध में चैतन्य से पूछताछ की जरूरत है। इसलिए रिमांड पर दिया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


