रायपुर
ई आफिस के आफलाइन होने से अधिकारी कर्मचारी रहे परेशान
18-Aug-2025 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अगस्त। सोमवार को भी सरकारी कामकाज का ईनेटवर्क ई आफिस ने फिर अधिकारी कर्मचारियों को परेशान किया। तीन दिनों की छुट्टी के बाद सुबह आफिस पहुंचने पर कंप्यूटर पर ई-आफिस नेटवर्क खुला ही नहीं। मंत्रालय के कई अनुभागों में कामकाज समय पर शुरू नहीं हो सका। तो कुछ सेक्शन में एक दो कर्मचारियों के नेटवर्क पर काम हुआ तो कईयों ने कनेक्ट होने के इंतजार में आधा दिन बिता दिया। इससे पहले गुरुवार को भी ऐसी ही समस्या की वजह से सरकारी कामकाज दो घंटे बाद दोपहर में शुरू हुआ था। ई आफिस पोर्टल बुधवार शाम 4 बजे ठप हो गया था। कल शाम अंतिम वर्किंग आवर होने की वजह से उतनी दिक्कत नहीं हुई लेकिन आज सुबह पोर्टल शुरू न होने से अधिकारी कर्मचारी परेशान रहे। करीब दो घंटे बाद 12 बजे पोर्टल शुरू हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


