रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। यादव बस्ती रायपुरा निवासी श्रीमती शीला संजय धु्रव ने प्रचार्या और स्कूल स्टाफ पर बच्ची के साथ मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाई है। पत्रकारवार्ता कर बताया कि बांसटाल रायपुरा स्थित गिरजा शंकर हाई स्कूल के प्राचार्या बिना शर्मा शर्मा एवं एवं सबा कुरेशी एवं कमल यादव ने उसकी बेटी यामिनी धु्रव को मानसिक प्रताडऩा दी। इससे क्षुब्ध होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि यामिनी कक्षा 9 वीं की छात्रा थी। 11 जुलाई को स्कूल के प्रचार्या ने शीला धु्रव को उसकी बेटी के साथ स्कूल में बुलाकर बेटी के चाल, चलन पर शक कर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी गई। इससे यामिनी ने बदनामी के डर से 13 जुलाई 2025 का आत्महत्या कर ली।
शीला धु्रव ने कहा कि स्कूल की प्राचार्य व शिक्षकों एवं छात्र कमल यादव ने उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। इस वजह से बेटी ने यह कठोर कदम उठाई। इसके लिए स्कूल प्रचार्या, शिक्षक और छात्र जिम्मेदार हैं। मृतिका की मां ने इस घटना को लेकर पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।


