रायपुर

खारून नदी में गिरी हाइवा, ड्राइवर बाल बाल बचा
17-Aug-2025 7:15 PM
खारून नदी में गिरी हाइवा, ड्राइवर बाल बाल बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अगस्त। महादेव घाट में रविवार सुबह एक हाइवा ट्रक लबालब खारून नदी में जा गिरी। प्रथम दृष्टया यह घटना ड्राइवर के नियंत्रण खोने की बताई गई है। इसमें हाइवा में  ड्राइवर कंडक्टर दो सवार थे। इनमें से एक के नदी से निकल आने और दूसरे के बहने की सूचना दी गई है। यह घटना नदी के उस पार अमलेश्वर की ओर की है।   बताया गया है कि हाइवा,बिल्डिंग मैटेरियल अनलोड कर अमलेश्वर  से रायपुर आ रही थी । पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया गया कि नदी में जाने से पहले हाईवा ने रास्ते में कुछ पान ठेलों को क्षतिग्रस्त भी किया।


अन्य पोस्ट