रायपुर

दुष्कर्म पीडि़ता ने बच्ची को जन्म दिया, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार
17-Aug-2025 7:12 PM
दुष्कर्म पीडि़ता ने बच्ची को जन्म दिया, आरोपी  बुजुर्ग गिरफ्तार

नौ माह तक परिजनों ने रेप को छिपाए रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अगस्त। शहर के पुरानी बस्ती इलाके में दुष्कर्म के बाद एक बच्ची के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. पुरानी बस्ती पुलिस के सीएसपी ने बताया कि 61 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णा हरपाल ने 15 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी रायपुर नगर निगम में  कार्यरत है।इसी बीच वो गर्भवती हुई और परिजनों को इस मामले की जानकारी मिली।

इसके बाद भी परिजनों ने थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और मामला छिपा लिया, लेकिन गर्भावस्था के बाद जब डिलीवरी के लिए नाबालिग अस्पताल पहुंची तो पूरा मामला खुल गया और इसके बाद पुलिस ने रेप और पास्को एक्ट के तहत बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट