रायपुर
बच्चों के झगड़े में पड़ोसी भिड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अगस्त। जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवकों के दो गुटों में गाली-गलौज, मारपीट का मामला दर्ज किया गया। वहीं बच्चों के झगड़े में दो पड़ोसी भी आपस में भिड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार खरोरा के ग्राम फरहदा के गुढ़ी चौक में 16 अगस्त की शाम मटकी फोड़ का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें शामिल अभिषेक धीवर, जावेद धीवर, और तरूण गायकवाड़ का कमलेश चंद्राकर (36) के साथ विवाद हुआ। इस दौरान जमकर गाली-गलौज, और हाथापाई हुई। कमलेश ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। टिकरापारा के संतोषी नगर, दुर्गा पारा निवासी सुखी नेताम, आरती नेताम, और देवकी साहू के बीच कल रात मारपीट हुई। ये लोग बच्चों के झगड़े को लेकर आपस में उलझ गए थे। देवकी ने अपनी रिपोर्ट में सुखी, और आरती पर जान से मारने की धमकी देकर किराना दुकान में तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज कराया है। इधर महादेवघाट मुक्तिधाम में एक अज्ञात व्यक्ति ने भनपुरी, खमतराई निवासी नरेश के साथ मारपीट की। अपनी बहन संतोषी साहू के साथ नरेश शनिवार दोपहर महादेवघाट गया था। जहां वह घाट किनारे बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी वह अज्ञात आया, और मोबाइल मांगा। नहीं देने पर उसने मारपीट कर नुकीली चीज से नरेश को चोट पहुंचाया। संतोषी ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। खरोरा के ग्राम तुलसी निवासी रवि यादव के साथ प्रभु चौहान, और उसके साथियों ने मारपीट की। रवि अपने साथी के साथ प्रभु के घर गया था। इससे प्रभु नाराज था। इसी विवाद में हाथापाई कर चुड़े से चोट पहुंचाई। पुलिस ने सभी मामले धारा 296, 351-2, 3, 115-2, 324-4 के तहत मामले दर्ज कर लिए।


