रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। बुधवार को सुबह चंगोराभाठा में हुई मारपीट में चार लोगों के हमले में घायल की शुक्रवार को एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। डीडी नगर पुलिस मर्डर का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार हैं। पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरी घटना का खुलासा करेगी।
मृतक की पहचान सोमनाथ यादव के रूप में हुई है, जो पुराना चंगोराभाठा, हनुमान मंदिर के पास अयोध्या नगर में रहता था। मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि वह पांच मुखी बजरंगबली मंदिर के पास रहती हैं और फल बेचने का काम करती हैं। 13 अगस्त की रात उनका बेटा सोमनाथ यादव घर पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चार व्यक्ति वहां पहुंचे और उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। रात करीब 11 बजे मृतक की बहन गणेशि यादव ने देखा कि वहीं के चार लोग उसके भाई को गालियां दे रहे थे और उसके दाहिने पैर की पिंडी में किसी नुकीली वस्तु से वार कर चोट पहुंचा रहे थे। हमलावरों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। चोट और दर्द के कारण उसकी हालत बिगडऩे लगी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले गए। वहां वह भर्ती रहा, लेकिन 14 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने डीडी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि घटना की प्रत्यक्षदर्शी उसकी बेटी गनेशि यादव है, जिसने वारदात को होते हुए देखा और बाद में अपने मामा शिव यादव को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो अन्य फरार हैं।


