रायपुर

राजधानी में मन रही जन्माष्टमी मंदिरों में गुंज रहे नंद के घर आनंद भयो...
16-Aug-2025 8:29 PM
राजधानी में मन रही जन्माष्टमी मंदिरों में गुंज रहे नंद के घर आनंद भयो...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अगस्त। देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मच गई है। इस वर्ष, 16 अगस्त को राजधानी रायपुर में भी इस महापर्व की धूमधाम से तैयारी की गई है। सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस पर्व को मनाने के लिए तैयार हैं।

इस साल, जन्माष्टमी का शुभ मुहुर्त 16 अगस्त, शनिवार को रात 12.04 बजे से लेकर 12.47 बजे तक रहेगा, जो कुल 45 मिनट का विशेष समय होगा।

सनातन धर्म के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। रायपुर के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। भक्तों ने दूध, दही, मखाना, कुट्ट जैसी विशेष सामग्री लेकर भगवान को भोग अर्पित किया। साथ ही, शहरभर में कृष्ण भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें नंद के घर आनंद भयो जैसे भजनों से राजधानी भक्तिमय हो गया।

 पुरानी बस्ती मैथिल पारा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा। स्वर्गीय राजेश्वरी बाई झा एवं स्वर्गीय पं बसंत लाल झा द्वारा निर्मित मंदिर में मंदिर के आचार्य डॉ आशुतोष झा ने बताया कि पहली बार रोहिणी नक्षत्र न होने पर भी जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। अन्यथा भादो मास के अष्टमी के दिन जिस दिन रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र हो श्री कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र होने पर ही जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र दिन में 17 तारीख को होने के कारण पूरे देश में 16 अगस्त को ही जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट