रायपुर
डुमरतराई सब्जी मंडी के गार्ड्स ने युवक की पिटाई कर दी
16-Aug-2025 8:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। डुमरतराई सब्जी मंडी के गार्ड्स ने एक युवक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीडि़त युवक सब्जी खरीदने अपने पिता के साथ वहां पंहुचा था। अपनी बाइक बाजार के अंदर ले जाने को लेकर विवाद हुआ और गार्ड्स पिता पुत्र पर टूट पड़े। इस हमले में युवक को गंभीर चोटे आई है, आरोपियों ने दांत से शरीर में काटकर भी घायल किया। युवक का नाम असजद खान 21 गोलबाजार का निवासी है। माना थाना इलाके का है।
चिकन सेंटर सील: प्रतिबंध आदेश के बाद भी जन्माष्टमी पर मोवा क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास खान चिकन सेंटर दुकान से मांस खुली होने पर निगम के अमले ने सील कर 5 हजार रूपये का जुर्माना किया । यह कार्रवाई लोगों की शिकायत पर जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने जोन 9 के निर्देश पर की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


