रायपुर

घरेलू विवाद, पुरानी रंजिश पर मारपीट, बेल्ट-बैट और बोतल से हमला
14-Aug-2025 6:57 PM
घरेलू विवाद, पुरानी रंजिश पर मारपीट, बेल्ट-बैट और बोतल से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। राजधानी में पिछले दो दिनों के भीतर घरेलू विवाद, पुरानी रंजिश और शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर चार अलग-अलग मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इन मामलों में बेल्ट, बेसबॉल बैट, डंडा और बीयर की बोतल तक से हमला किया गया। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आजाद चौक पुलिस के मुताबिक लोहरपारा निवासी रंजीत शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुद दिन पहले उसके मां पिता ब्राम्हणपारा निवासी उसकी मौसी के घर रहने चले गए थे। रंजीत कल शाम को काम से घर आकर उनसे मिलने मौसी के घर चला गया। जहां पर उसकी मौसी और भाई अनल ने घर में आता देख कर यहां क्यों आया है कहकर गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद अनल ने रास्ते में रंजीत को रोककर घर कैसे आया कह कर गाली गलौज कर हाथ मुक्का ेसे मारपीट कर दी।

उधर  रवि नगर शुक्ला कालोनी निवासी सुनीति वर्मा ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट की ंमोहल्ले के इंद्रजीत और उसके चचेरे भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके घर घुस कर उसके लडक़े के साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी।

सुनीति वर्मा ने बताया कि 12 अगस्त की दोपहर को उसका बेटा प्रतीक वर्मा घर के बाहर लगा बिजली का बाक्स को पत्थर से फेक कर मार रहा था। उसके बाद प्रतीक वर्मा, भाई प्रांजल वर्मा घर में चले गए। उसी समय इंदरदीप का चचेरा भाई प्रतीक वर्मा  के साथ विवाद घर से बाहर निकलने के लिए धमका रहा था। कुछ देर बाद इंद्रजीत और उसका भाई हाथ में बेसबाल बैट, पाईप लेकर जबरन घर में घुस कर मारपीट किए। घर का सामान में भी तोडफ़ोड़ कर दी।

नरेश धीवर ने गंज में दुष्यंत धीवर के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह शीतलामाता मंदिर चूनाभटठी के पास रहता है। कल रात में वह शीतला मंदिर के पास गया था। वहीं पर मोहल्ले का भी खडा था । जो उसे देखकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जिसे पैसा देने से मना करने  पर जबरन गाली गजौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर  दुष्यंत ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से हमला कर दिया।

उधर खमतराई इलाके के एक बार में कल रात पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। खिलेंद्र श्रीवास्तव, नरेश और चंद्रकांत ने ग्राम धनेली, धरसींवा निवासी मुकेश को जान से मारने की धमकी देकर बीयर के बोतल से  सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में  दिनेश निषाद को चोंट आई।


अन्य पोस्ट