रायपुर

वकील को चाकू की नोंक पर धमकी
14-Aug-2025 6:55 PM
वकील को चाकू की नोंक पर धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्हें न तो पुलिस का खौफ है न कोर्ट जैसे संवेदनशील इलाके का डर। गुरुवार को जिला न्यायालय में वकील के ऊपर ही अपराधियों ने चाकू तान दिया। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है ?।अपराधी न्यायालय परिसर के अंदर भी चाकू जैसे और भी कई सामान लेकर अंदर घुस जाते हैं। इसी बैखौफी में आज एक बड़ी घटना होते-होते बची। इससे पहले खमतराई के एक आरोपी ने एक वकील के घर घुसकर मारपीट की थी। बता दें कि कुछ  माह पहले एक बार पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा जांच की थी। उसके बाद से ऐसी जांच नहीं हुई है।  इस बीच जिला न्यायालय बार अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने बताया कि कोर्ट परिसर में वकील को चाकू लेकर धमकाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान है। कोर्ट में रोजाना अपराधियों को पेशी के लिए लाया जाता है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा के बगैर इन अपराधिक तत्वों का हमेशा डर बना रहता है। कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को कभी भी जांच नहीं की जाती इस वजह से अपरधिक तत्वों के कारण यहां अप्रिय घटना घटीत होने की आशंका बना रहता है। पूर्व में भी इस गंभीर समस्या से जिला न्यायालय को अवगत कराया गया था। इस पर बार काउंसिल सुरक्षा व्यवस्था की मांग करेगी।


अन्य पोस्ट