रायपुर

जन्म से दृष्टिहीन बालिका अब देखेगी दुनिया
14-Aug-2025 6:54 PM
जन्म से दृष्टिहीन बालिका अब देखेगी दुनिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। अम्बेडकर अस्पताल के च नेत्र रोग विभाग सह क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के  नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने कॉर्निया प्रत्यारोपण (केराटोप्लास्टी) की  चार जटिल आपरेशन किए। डॉ. निधि पांडे के मार्गदर्शन में डॉ. रेशु मल्होत्रा, डॉ. स्मृति गुप्ता (कार्निया विशेषज्ञ) तथा डॉ. अंजू भास्कर ने किए।  डॉ. स्मृति गुप्ता के अनुसार हाल ही में किए गए कॉर्निया प्रत्यारोपण ने सबसे छोटी मासूम मरीज की अंधेरी दुनिया में रोशनी भर दी है। जन्म से ही कॉर्नियल ओपेसिटी के कारण दोनों नेत्रों से पूर्णत: दृष्टिहीन बालिका की दृष्टि में लगातार सुधार हो रहा है।


अन्य पोस्ट