रायपुर

दुर्ग वंदेभारत तीन घंटे देर से चलेगी
13-Aug-2025 7:09 PM
दुर्ग वंदेभारत तीन घंटे देर से चलेगी

रायपुर, 13 अगस्त। विशाखापत्तनम रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन के लिए तकनीकी कार्य की वजह से दुर्ग वंदेभारत एक्सप्रेस 22 अगस्त से तीन घंटे देर से छूटेगी।यह तकनीकी काम पार्वतीपुरम सीतानगरम,बोब्बिली और डोंकिनीवलसा स्टेशनों के बीच होना है। इस वजह से 22-27 अगस्त के बीच दुर्ग विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 5.45 के स्थान पर 8.45 को दुर्ग से रवाना हुआ करेगी। वापसी में यह ट्रेन विशाखापत्तनम से ढाई घंटे देर से छूटेगी।


अन्य पोस्ट