रायपुर

मानसून दोबारा सक्रिय, 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
13-Aug-2025 7:04 PM
मानसून दोबारा सक्रिय, 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। प्रदेश में गर्मी और उमस के बीच लोगों को मंगलवार शाम से हो रही हल्की बारिश की राहत मिली। बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। सुबह हल्की धूप के बाद आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद दोपहर शाम कुछ जगहों पर बारिश हुई। इस बीच दिन के तापमान में गिरावट के साथ उमस से लोग परेशान रहे हैं। मौसम विभाग ने आज-कल के लिए राज्य के 30 जिलों में अलर्ट लारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम को और सक्रिय करेगा। इसके प्रभाव से बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों के भीतर एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के आंकड़ों की बात करे तो इस सीजन प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक औसतन 558 मिलीमीटर बारिश का अनुमान था, लेकिन अब तक 623.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।


अन्य पोस्ट