रायपुर
रायपुर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं व पुलिस का भय आम जनों में समाप्त होने पर चिंता व्यक्त की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं आप पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विपक्ष में रहते हुए शराब का विरोध करने वाली सरकार शराब की गंगा बहा रही है। प्रतिदिन नशे में होने वाली घटनाएं हत्या, बलात्कार, लूट इसके जीता जागता प्रमाण है। इसके बाद भी सरकार के कान में जू नहीं रेंग रही है। रायपुर के तीन नवयुवकों का धमतरी जिले में खुलेआम हत्या होना, है हत्या के बाद आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस गाड़ी में विक्ट्री का सिग्नल दिखाना लज्जा को भी लज्जा आती है। आम आदमी पार्टी ने लचर कानून व्यवस्था की निंदा करते हुए रायपुर के नवयुवकों की बली शराब ने ले ली है।


