रायपुर

ऐसे कर्म करें जो आपको सच्चा और शाश्वत सुख दें-साध्वी
13-Aug-2025 6:23 PM
ऐसे कर्म करें जो आपको सच्चा और शाश्वत सुख दें-साध्वी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। आत्मोत्थान चातुर्मास 2025 के अंतर्गत बुधवार को दादाबाड़ी में आयोजित प्रवचन में. साध्वी हंसकीर्ति  ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, और इसकी दिशा हमारे कर्मों से निर्धारित होती है। यदि किसी जन्म में आपने नरक का असहनीय कष्ट सहा हो और वह पीड़ा आपको स्मरण आ जाए, तो क्या आप फिर वही पापपूर्ण कर्म करेंगे जिनके कारण वहाँ पहुँचे थे? निश्चय ही नहीं। परंतु समस्या यह है कि आज का मनुष्य अपने कर्मों के फल को समझ नहीं पाता। उसे लगता है—कौन जानता है कि अच्छे-बुरे कर्म का परिणाम सच में मिलता है या नहीं।" और यदि कोई सज्जन सत्य बताने का प्रयास भी करे, तो वह विश्वास करने के बजाय उपहास कर देता है।

साध्वी कहती हैं—महापुरुषों द्वारा बताए धर्ममार्ग पर चलना ही सच्ची बुद्धिमानी है। क्योंकि जो सुख अधर्म से प्राप्त होता है, वह केवल क्षणिक होता है, परंतु उसका दुष्परिणाम जन्म-जन्मांतर तक दु:ख देता है। अत: उस अल्पकालिक सुख के मोह में न पड़ें, बल्कि ऐसे कर्म करें जो आपको सच्चा और शाश्वत सुख दें।

20 अगस्त से  पर्यूषण महापर्व की शुरुआत होगी। आठ दिवसीय इस पर्व के दौरान श्री धर्मनाथ जिनालय एवं दादाबाड़ी को सुगंधित फूलों और दिव्य आंगियों से सजाया जाएगा। भव्य कुमारपाल महाराजा की आरती, परमात्मा भक्ति तथा विविध भक्ति कार्यक्रम होंगे। इस अवसर को और भी प्रभावशाली बनाने  प्रेरणादायी नाट्य मंचनों का आयोजन भी होगा।


अन्य पोस्ट