रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अगस्त। शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश पर दुगुने लाभ के साथ जमीन दिलाने का झांसा देकर 1.11 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ये दोनों ने पिछले साल अगस्त में यह धोखाधड़ी की थी। भिलाई निवासी भागीरथी यादव 43 ने न्यू राजेन्द्र नगर थाने में शनिवार को लिखित शिकायत की थी । इसमें उसने अभिलाष मसीह एवं अभिषेक प्रवीण मसीह द्वारा शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने एवं बीस माह के अंदर इन्वेस्ट किये गये रकम का दो से तीन गुना कर रायपुर और अन्य शहरो में प्लाट देने का लुभावना ऑफर दिया था। इस आफर पर झांसे में आए भागीरथ अन्य लोगों से कुल 1,11,25,000/रू वसूले।यह लेन देन उसने 3-8 से 23-10-24 के बीच न्यू रौनक टेंट हाउस न्यू राजेन्द्र नगर में किया था। पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। और कल अभिलाष मसीह निवासी फ्लैट नंबर ए 903 ई 2 नजदीक सेक्टर 8 ए स्काई विलास कमल विहार देवपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जबकि अभिषेक प्रवीण मसीह फरार है।


