रायपुर

चांदी के जेवरों पर भी हॉलमार्किंग 1 सितंबर से
12-Aug-2025 8:37 PM
चांदी के जेवरों पर भी हॉलमार्किंग 1 सितंबर से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड ने चांदी की हॉलमार्किंग जारी करने के आदेश दिया है। यह व्यवस्था 1 सितंबर से लागू होगी । इसके तहत पुरानी व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जाएगी। इसके स्थान पर अब 6अंकों वाली एचयूआईडी  हालमार्किंग 6 ग्रेड चांदी के जेवरों पर लागू होगी। इनमें 900,800,835,925,970,990ग्रेड शामिल हैं। इससे अब फर्जी हालमार्किंग पर रोक लगेगी। और अब चांदी के जेवरों भी कहां बने हैं यह पता चलेगा। रायपुर सराफा संघ के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने इसे स्वागत योग्य आदेश कहा है।


अन्य पोस्ट