रायपुर
रायपुर, 12 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर ड्रग्स बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इन्हें सडक़ पर दौड़ाकर पकड़ा। इनके कब्जे से 6 ग्राम हेराईन भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी हेराईन कहा से लाते थे, इसकी पूछताछ जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक, सोमवार (11 अगस्त) की दोपहर 3 बजे बूढा तालाब इलाके में आरोपियों के मौजूदगी की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।तीनों आरोप के पास अलग-अलग मात्रा में ड्रग्स मिला है। तीनों ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों में मोहम्मद जाहिद, साहिल रजा और अफजिया अख्तर उर्फ महक शामिल है। तलाशी के दौरान मोह जाहिद से 2 ग्राम 46 मिली ग्राम हेराईन, साहिल रजा से 2 ग्राम 16 मिली ग्राम और अफजिया अख्तर उर्फ महक से 1 ग्राम 80 मिली ग्राम हेराईन बरामद किया गया है।


