रायपुर

बुनकर प्रकोष्ठ अधिवेशन 23-24 को, शाह आ सकते हैं
12-Aug-2025 7:57 PM
बुनकर प्रकोष्ठ अधिवेशन 23-24  को, शाह आ सकते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। सहकार भारती के बुनकर प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 23 व 24 अगस्त को राजधानी में आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने बताया कि, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सतत विकास में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया हैं।

डॉ. उदय जोशी ने कहा कि, सहकार भारती देश का एकमात्र ऐसा स्वयंसेवी संगठन है जो बिना संस्कार नहीं सहकार बिना सहकार नहीं उद्धार के ध्येय को लेकर सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय है। यह संगठन 28 प्रदेशों के 650 से अधिक जिलों में सक्रिय है। अभी हाल ही के वर्षों में देश के अलग अलग स्थानों पर सहकारी क्षेत्र के आई टी, मत्स्य, क्रेडिट सोसायटी, महिला सहकारिता, पैक्स, गृह निर्माण, एफपीओ, डेअरी प्रकोष्ठों के अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुके हैं।

इसी कड़ी में इस सम्मेलन में देशभर से 1000 से अधिक सहकारी कुशल बुनकर प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसके जरिए बुनकर आयोग का गठन की मांग की जाएगी।

इस अधिवेशन में प्रमुखरूप से सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, सहकार भारती के संस्थापक सदस्य व रिजर्व बैंक के संचालक सतीश मराठे व बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अनंत कुमार मिश्र सहित अन्य सहकार भारती के केंद्रीय पदाधिकारी पूर्ण समय रहेंगे।

इस बुनकर अधिवेशन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप  विशेष रूप से इस अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे। सहकार भारती तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है, इस अधिवेशन में उनके आने की पूरी संभावना है।

इस अधिवेशन की समुचित व्यवस्था के लिए प्रदेश के महामंत्री कनिराम के साथ प्रदेश की कार्यकारिणी, अधिवेशन के संयोजक सुरेन्द्र पाटनी, अधिवेशन सह संयोजक पुरुषोत्तम देवांगन, कार्यालय मंत्री सौरभ शर्मा व अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख अजय अग्रवाल सहित अधिवेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रमुख व उनकी टोलियाँ बनाई गई है।


अन्य पोस्ट