रायपुर

तिरंगा यात्रा 13 को निकलेगी, सीएम-मंत्री भी होंगे शामिल
11-Aug-2025 9:28 PM
तिरंगा यात्रा 13 को निकलेगी, सीएम-मंत्री भी होंगे शामिल

मरीन ड्राइव में समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। भाजपा की बुधवार 13 तारीख को तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। इसमें सीएम विष्णु देव साय, और सरकार के सारे मंत्री शामिल होंगे।

तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक भवन से शाम 4 बजे निकलेगी, और यात्रा का समापन मरीन ड्राइव पर होगा। सीएम साय अपने मंत्रियों के साथ यात्रा में शामिल होंगे।

यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए शहर जिला भाजपा की सोमवार को बैठक हुई। इसमें यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं से परे सामाजिक और व्यापारी संगठनों की भी भागीदारी रहेगी। बैठक में अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, और पूर्व अध्यक्ष जयंती पटेल विशेष रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट