रायपुर
13 से भारी बारिश का पूर्वानुमान, रविवार को 14 जिलों में बारिश नहीं
11-Aug-2025 7:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर के असर से कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से छत्तीसगढ़ में कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
13 से 16 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा का नया दौर शुरू होगा। पूर्व-मध्य भारत और उत्तरी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इस बीच सोमवार सुबह तक प्रदेश के 14 जिलों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। इनमें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के भी जिले शामिल हैं।इस दौरान सर्वाधिक 58 मिमी बारिश बलरामपुर रामानुजगंज और सबसे कम बालोद जिले में 1.1 मिमी दर्ज की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


