रायपुर

अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थलों पर हमले के दोषियों पर दर्ज हो प्रकरण- माकपा
11-Aug-2025 7:19 PM
अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थलों पर हमले के दोषियों पर दर्ज हो प्रकरण- माकपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को कुकुरबेड़ा में यहोवा निस्सी चर्च में तोडफ़ोड़ तथा ईसाई समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की  निंदा की है । पार्टी ने हुए इस प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर अपराध दर्ज किए जाने की मांग की ।

माकपा ने कहा कि  पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में हिंदुत्ववादी स्वयंभू संगठन अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही यह कानून के राज का खुला उल्लंघन है ।  जिला सचिव राजेश अवस्थी ने कहा कि हाल ही में ऐसी ही घटना भिलाई में ननों की साथ हुई, जिसका देश भर में विरोध हुआ स्वयं भाजपा केरल के नेता ने इन आरोपों को झूठा बताया और भाजपा सरकार की किरकिरी भी हुई । आज राजधानी की घटना में फिर झूठे आरोप पर ईसाई समुदाय के लोगों के धार्मिक और स्वतंत्रता के अधिकार पर यह हमला किया गया । यह दुर्भाग्यजनक है कि पुलिस ने जिन लोगों के साथ मारपीट हुई उन्हें ही थाने में बिठा दिया और उनका मुलाहिजा भी नहीं कराया । माकपा ने इस पूरे घटना पर संबंधित चर्च के फादर की रिपोर्ट पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मारपीट करने वाले अपराधिक कृत्य के दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रार्थना स्थलों की सुरक्षा और हिफाज़त के लिए पुलिस प्रशासन से तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की ।


अन्य पोस्ट