रायपुर

दो महिलाओं की लाश मिलने से सनसनी, चोट के निशान नहीं
10-Aug-2025 8:34 PM
दो महिलाओं की लाश मिलने से  सनसनी, चोट के निशान नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। राजधानी शहर से 40-45 किमी दूर स्थित खरोरा  के पचरी गांव में  मां-बेटी के शव संदिग्ध हालात मिले है। हालांकि दोनों शवों पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं हैं। ऐसे मेंं पुलिस को शक है कि शायद दोनों की मौत किसी जहरीले प्रदार्थ खाने या सर्पदंश से हुई होगी। लेकिन पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस  के अनुसार, मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और उषा मनहरे (40) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके ही घर के भीतर पड़े मिले। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर  रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद  मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।


अन्य पोस्ट